कुल्टी में निकाली गई श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा (Video)

भक्त हाथों में निशान लिए और श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा पर निकले। पूरे मार्ग पर भक्ति संगीत, कीर्तन और जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय रहा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Shyam Baba's grand Nishan Yatra in kulti

Shyam Baba's grand Nishan Yatra in kulti

रिया, एएनएम न्यूज़: आज सुबह साढ़े दस बजे कुल्टी आर्य समाज द्वारा नियामतपुर श्याम मंदिर तक एक भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्रतिवर्ष श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित की जाती है और इस वर्ष यह अपनी 20वीं वर्षगांठ मना रही है।

भक्तजन हाथों में निशान लेकर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा पर निकले। भक्ति संगीत, कीर्तन और जयकारों की गूंज से मार्ग का वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा का समापन नियामतपुर स्थित श्याम मंदिर में होगा, जहाँ बाबा श्याम के दर्शन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।