/anm-hindi/media/post_banners/yKWYsFzpHECBeB2cBSGn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसानों के नेता राकेश टिकैत की नई धमकी से आंदोलनकारी किसान संगठनों और मोदी सरकार के बीच बड़े टकराव के आसार बनते दिख रहे हैं। टिकैत ने एलान किया है कि 29 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के दिन 60 ट्रैक्टरों में सवार होकर 1000 किसान संसद तक मार्च निकालेंगे। टिकैत का कहना है कि इस मार्च के जरिए मोदी सरकार पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने के लिए दबाव डाला जाएगा। राकेश टिकैत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि दिल्ली की सड़कों से होकर ट्रैक्टर मार्च संसद तक पहुंचेगा। सरकार को इसके लिए सड़कों को खुला रखना होगा। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांगों को लेकर बात करना चाहते हैं और इसी वजह से सीधे संसद तक जाएंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का एलान किया था। मोदी ने तब आंदोलनकारियों से अपने घर वापस जाने की अपील भी की थी, लेकिन राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं ने आंदोलन जारी रखने का एलान कर रखा है। अब वे एमएसपी कानून पर अड़ गए हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)