/anm-hindi/media/media_files/2025/06/21/jali-note-2106-2025-06-21-16-05-07.jpg)
West Burdwan AIMIM district president Danish Azeez arrested in fake currency case
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल साऊथ पुलिस ने पश्चिम बर्दवान एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष दानिश अजीज को शनिवार सुबह 3 बजे शहर के एक नामी होटल से जाली नोट मामले मे गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों कि माने तो दानिश अजीज को होटल से करीब डेढ़ लाख रुपए के साथ नोट छापने मे इस्तेमाल होने वाली कागज, नोट छापने के लिये इस्तेमाल होने वाली डाई सहित एक आयरन जब्त किया है। होटल के कमरे में दानिश के साथ मोहमद लाल खान को गिरफ्तार किया है। आसनसोल पुलिस ने शनिवार दानिश अजीज और मोहमद लाल खान को आसनसोल अदालत मे पेश किया और 14 दिनों की रिमांड मांगी है। अपने बेटे की गिरफ़्तारी पर दानिश अजीज के पिता ने अपने बेटे की गिरफ़्तारी मामले को एक सोची समझी साजिश करार देते हुए अपने बेटे को राजनीती का शिकार बताया। दानिश के पिता ने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक पर अपने बेटे को गिरफ्तार करवाने का आरोप लगाया।