AI के कारण ज्यादातर नौकरियां होंगी खत्म

अमेरिका के केंटुकी स्थित लुईविल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोमन यामपोल्स्की ने चेतावनी दी है कि आने वाले वक्त में एआई के कारण ज्यादातर नौकरियां खत्म हो जाएंगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
AI job-Cover

AI job

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अमेरिका के केंटुकी स्थित लुईविल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोमन यामपोल्स्की ने चेतावनी दी है कि आने वाले वक्त में एआई के कारण ज्यादातर नौकरियां खत्म हो जाएंगी। लुईविल यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर रोमन यामपोल्स्की ने एक पॉडकास्ट में ये चेतावनी दी है। रोमन यामपोलस्की ने कहा कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (एजीआई) 2027 तक आएगी। उसके बाद ये करीब-करीब हर पेशे को खत्म कर सकती है।

प्रोफेसर यामपोल्स्की ने कहा कि एजीआई के कारण कम्प्यूटर का हर काम खुद ब खुद होगा। उसके पांच साल बाद मनुष्यों की तरह काम करने वाले ह्यूमनॉइड रोबॉट आएंगे। ये ह्यूमनॉइड रोबॉट उन सभी शारीरिक काम करने लगेंगे, जो अभी इंसान करते हैं।

प्रोफेसर यामपोल्स्की के मुताबिक एआई की वजह से बेरोजगारी का स्तर इतना पहुंचेगा, जैसा इतिहास में कभी नहीं होगी। उनके मुताबिक बेरोजगारी का आंकड़ा 99 फीसदी हो जाएगा। इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी होगा।