haridwar

roy
बंगाल के बीजेपी नेता तथागत रॉय तीर्थयात्रा पर निकले है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, मैं गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा के लिए आया हूं। अब मैं हरिद्वार से निकलूंगा। जय मां पतितोद्धरिणी गंगा, जय मां यमुना।