दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते है ऋषिकेश

ऋषिकेश (Rishikesh) - आप इस बार दोस्तो के साथ में घूमने के लिए ऋषिकेश जा सकते है । यह ऐसी जगह है जहां आपको रोमांच (adventure) और आध्यात्मिकता (spirituality) दोनों की देखने को मिलेगी।

author-image
Kalyani Mandal
02 Sep 2023
hrisikesh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ऋषिकेश (Rishikesh) - आप इस बार दोस्तो के साथ में घूमने के लिए ऋषिकेश जा सकते है । यह ऐसी जगह है जहां आपको रोमांच (adventure) और आध्यात्मिकता (spirituality) दोनों की देखने को मिलेगी। घूमने के लिए ऋषिकेश एक बेहतरीन जगह है। पास में ही है हरिद्वार (Haridwar) जहाँ आप जा सकते है। 

क्या है देखने को - अगर आप ऋषिकेश आते है तो आप यहां रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते है। इसके साथ ही आप ऋषिकेश में विभिन्न मंदिरों (temples) और आश्रमों की यात्रा भी कर सकते हैं। शाम को आप गंगा नदी के तट पर गंगा (Ganga)आरती में भी भाग ले सकते हैं।