/anm-hindi/media/media_files/YXHoLNFY49UVQSu6F71E.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सावन में शिवभक्तों (Shiva devotees) का हरिद्वार (Haridwar) पहुंचने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच सहारनपुर में लगाए गए एक कांवड़ कैंप (Kanwar Camp) में सेवा देते जिलाधिकारी यानी डीएम साहब का वीडियो वायरल हो रहा है। कैंप में कांवड़ियों के लिए भोजन और प्राथमिक चिकित्सा जैसे इंतजाम किए गए हैं। सहारनपुर के जिलाधिकारी ने इस कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने एक कांवड़ शिविर में कुछ देर रुक कर कावड़ियों के लिए रोटियां भी सेकी। जिलाधिकारी द्वारा रोटियां सेकने का ये वीडियो (video)सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहा है।
सहारनपुर में कावड़ियों के लिए शिविर लगाए हैं. रास्ते सज गए हैं. दिन-रात यात्रा मार्ग की निगरानी हो रही है. आपको बता दे कि सहारनपुर के जिलाधिकारी ने बीती रात इस कावड़ यात्रा का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने एक कांवड़ शिविर में कावड़ियों के लिए रोटियां सेकी. जिसके बाद जिलाधिकारी… pic.twitter.com/YlEvrJsphj
— Zee News (@ZeeNews) July 7, 2023