बंगाल की जेलों में बंद महिलाएं हो रही हैं गर्भवती ! कैसे ?

दिलचस्प बात यह है कि कस्टडी में रहने के दौरान कैदी गर्भवती हो रही हैं। बाद में बच्चे जेलों में पैदा हो रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि फिलहाल 196 बच्चे पश्चिम बंगाल की अलग-अलग जेलों में रह रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bengal jail

west Bengal jails

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के सामने हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक अदालत को जानकारी दी गई है कि सजा काटने के दौरान पश्चिम बंगाल की जेलों में बंद महिलाएं गर्भवती हो रही हैं। कम से 196 बच्चों का जन्म जेलों में हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि कस्टडी में रहने के दौरान कैदी गर्भवती हो रही हैं। बाद में बच्चे जेलों में पैदा हो रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि फिलहाल 196 बच्चे पश्चिम बंगाल की अलग-अलग जेलों में रह रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम और जस्टिस सुप्रतिम भट्टाचार्य की बेंच के सामने जानकारी पेश की गई है। साथ ही मांग की गई है कि सुधारगृह में महिला कैदियों के पास पुरुष कर्मचारियों का जाना बंद कराया जाए। सोमवार को इस मामले में सुनवाई हो सकती है।