New Update
/anm-hindi/media/media_files/FUuVeNY2tajvfmIVAlJH.jpg)
This is written about Sheikh Shahjahan on the wall
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सरबेरिया बाजार में शेख शाहजहां के नाम पर बाजार की दीवार पर काली स्याही से लिखे एक के बाद एक पोस्टर लगे हैं। इसमें कहा गया है, 'जनता के नेता शेख शाहजहां को झूठे प्रचार, ईडी, सीबीआई से दबाया नहीं जा सकता। 'संदेशखाली युवा तृणमूल कांग्रेस' के सौजन्य से। माना जा रहा है कि ये पोस्टर काफी समय पहले के हो सकते हैं। भले ही शाहजहाँ जेल में है, लेकिन प्रदर्शनकारियों में एक डर है।
/anm-hindi/media/post_attachments/996ecc2c49fed3c34bcd8ffc2c4d8d583fcd8f22041938091564e45f533d1ccc.jpg)
एक तरफ शेख शाहजहां को जननेता बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने दीवार पर लिखा है, जमीन छीन ली, पीठा खा ली, ले लिया खारा पानी, शोषित-उत्पीड़ित माताएं अब राज्य में लाएंगी मोदी।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)