New Update
/anm-hindi/media/media_files/q6PBaP5obBwF0CKdZc2k.jpg)
Strom in Haldia
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भीषण गर्मी में धरती माने एक बूँद पानी के लिए तरस रही है। बारिश की एक बूंद भी नहीं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के हल्दिया के खुदीराम मैदान में हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। जैसे की आप देख सकते है धूल भरी आंधी उठ रही है। आप बवंडर भी कह सकते हैं। एएनएम न्यूज़ पर देखें बवंडर का वह एक्सक्लूसिव वीडियो।