New Update
/anm-hindi/media/media_files/AsMik1uNlKlD9l7J4dDg.jpg)
Honored by Durga Ratna award of Governor
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राज्यपाल के ‘दुर्गा रत्न’ पुरस्कार से पश्चिम बंगाल में चार दुर्गा पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया, सूत्रों के मुताबिक एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि यह चार है कल्याणी आईटीआई दुर्गा पूजा, ताला प्रटोय दुर्गा पूजा, बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब, बारानगर और नेताजी कॉलोनी।
ताला प्रटोय को उनके पंडाल में ‘प्रकाश और छाया के रचनात्मक उपयोग’ के लिए पुरस्कार मिला, जबकि कल्याणी आईटीआई को यह पुरस्कार ‘भव्यता और दृश्य आनंद’ के लिए मिला। बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब, बारानगर को अपने पंडाल में ‘पर्यावरण चेतना’ के लिए और नेताजी कॉलोनी (लो लैंड) को ‘इनोवेटिव थीम’ के लिए दुर्गा रत्न पुरस्कार मिला। अधिकारी ने कहा कि 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार साझा किया जाएगा।