New Update
/anm-hindi/media/media_files/CCTNjSjRMaHrun8j3A6g.jpg)
Bishnupur Lok Sabha constituency
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पति सौमित्र खान के लिए पिछला लोकसभा चुनाव लगभग अकेले ही प्रचार करके जीता था। पांच साल में बहुत कुछ बदल गया है। पार्टी बदल गई साथ ही रिश्ता भी बदल गया। सूत्रों के मुताबिक सुजाता मंडल आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद और पूर्व पति सौमित्र के खिलाफ लड़ने जा रही हैं। इस संदर्भ में सौमित्र ने कहा, वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते। इस बार वोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर रहेगी।
जानकारी के मुताबिक तृणमूल ने सौमित्र खान के पूर्व पत्नी सुजाता मंडल को बिष्णुपुर में टिकट दिया है और इस लिए बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र पूर्व पति-पत्नी के बीच लड़ाई का गवाह बनने जा रहा है।