SIR पर बंगाल में सियासत गरमाई, TMC ने BJP और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को चुनिंदा तौर पर शामिल या बाहर करने की साजिश है। उन्होंने इसे ‘साइलेंट इनविजिबल रिगिंग’ (शांत और अदृश्य धांधली) करार दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला।

अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को चुनिंदा तौर पर शामिल या बाहर करने की साजिश है। उन्होंने इसे ‘साइलेंट इनविजिबल रिगिंग’ (शांत और अदृश्य धांधली) करार दिया। बनर्जी के इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक बहस और गर्माहट बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।