Jitendra raised questions on Babul: तिवारी के बाबुल पर तीखे प्रहार

इस दौरान कल जितेंद्र तिवारी ने बाबुल सुप्रियो के कुमारपुर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचने पर कहा कि वह आसनसोल में कहीं भी जा सकते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
JITENDAR TIWARI-BABUL SUPRIYO

JITENDAR TIWARI-BABUL SUPRIYO

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कलकता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के निर्देशानुसार आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी (BJP leader Jitendra Tiwari) आज आसनसोल के सीजेएम अदालत में पेश हुए। वही इस दौरान कल जितेंद्र तिवारी ने बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के कुमारपुर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचने पर कहा कि वह आसनसोल (ASANSOL) में कहीं भी जा सकते हैं। लेकिन बाबुल सुप्रियो को रेलवे और सेल के काम का निरीक्षण करने की क्या जरूरत है, यह समझ से परे है। 

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कहीं जाना है तो आसनसोल से सांसद रहते हुए गोद लिए गांव सीधाबाड़ी जाकर उस गांव के लोगों का हाल देखना चाहिए। ऐसा तो नहीं है कि आसनसोल के सांसद रहते वक्त गायक के रूप में स्टेज शो करके पैसे इकट्ठा कर वह इस फ्लाईओवर का निर्माण करवा रहे थे।