पूर्व सांसद बासुदेव आचार्य का निधन

कामरेड आचार्य पश्चिम बंगाल (West Bengal)के बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र से 9 बार लोकसभा के सांसद रहे। आद्रा के रहने वाले आचार्य 1980 में पहली बार सांसद चुने गये।

author-image
Sneha Singh
New Update
Acharya

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पिछले एक महीने से बीमार चल रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमिटी सदस्य, ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन (All India Coal Workers Federation) के अध्यक्ष और सीटू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (Vice President of CITU) कामरेड बासुदेव आचार्य (Comrade Basudev Acharya) ने सोमवार हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कामरेड आचार्य पश्चिम बंगाल (West Bengal)के बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र से 9 बार लोकसभा के सांसद रहे। आद्रा के रहने वाले आचार्य 1980 में पहली बार सांसद चुने गये। वह 1980 से 2009 तक बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे। वह रेलवे स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे थे। माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य रह चुके वासुदेव आचार्य ने आखिरी चुनाव 2014 में लड़ा था और उस समय उन्हें तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मुनमुन सेन ने हराया था। वासुदेव आचार्य ने बीमारी के कारण धीरे-धीरे खुद को राजनीति से दूर करना शुरू कर दिया।