Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/25/BmfthqfOIjCDcP796Lq0.jpg)
Anti-India posts on social media
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बीते शनिवार बाराबनी पुलिस ने देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया।
बाराबनी पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन एवं देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में बाराबनी ग्राम पंचायत के कटहलतोला निवासी सफर अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/2c9b08c9-4f4.jpg)
सफर अंसारी को गिरफ्तार कर रविवार आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। जहाँ न्यायालय ने आरोपी को न्याययिक हिरासत पर भेज दिया है। मालूम हो बीते 13 मई को बाराबनी प्रखंड के पुचरा ग्रामपंचायत अंतर्गत मदनपुर गाँव में भी देश विरोधी पोस्ट शेयर करने के आरोप में शरीफ मीर नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)