Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/Ywcez5TntsjivN2QYWcJ.jpg)
CM injured
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है कि पश्चिम गाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि उन्हें गंभीर चोटें आई है और सब लोग उनके लिए प्रार्थना करें। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि उन्हें गंभीर चोटें आई है और सब लोग उनके लिए प्रार्थना करें। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम में अपने घर में ट्रेडमिल पर चलने के दौरान गिर गई। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में गुरुवार शाम गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
Our chairperson @MamataOfficial sustained a major injury.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 14, 2024
Please keep her in your prayers 🙏🏻 pic.twitter.com/gqLqWm1HwE
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)