New Update
/anm-hindi/media/media_files/uU5xBuliaPTIooNOkiZ8.jpg)
Fear of arrest
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सौमित्र खां (Soumitra Khan) सुरक्षा (protection) की मांग को लेकर हाई कोर्ट(High Court) की शरण में गए है। BJP सांसद सौमित्र खां ने सोनामुखी थाने के आईसी के खिलाफ रंगदारी की शिकायत की थी। जवाब में, बिष्णुपुर से भाजपा MLA के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए। इसलिए इस बार सौमित्र खां ने गिरफ्तारी के डर से सुरक्षा की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।