Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/aCp2w2E8lC4Hp2GcWpcE.jpg)
BJP accused TMC of tearing banners and flags
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबोंग ब्लॉक के बलपई ग्राम पंचायत नंबर 9 के बलबाई ट्रेकर स्टैंड से सटे इलाके में भाजपा के अस्थायी पार्टी कार्यालय पर बीती रात बैनर और झंडे फाड़ने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता अजित दत्त गुप्ता ने आरोप लगाया, 'तृणमूल ने रात के अंधेरे में जुलूस के नाम पर आतंक मचाया है। हमारा झंडा फ्लैक्स तोड़ा गया। हम इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे।
वहीं, बलपाई क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष माणिक मैती ने कहा, 'बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। यह उनका ही दो गुटों के बीच संघर्ष है। इस घटना के बाद बुधवार सुबह सबोंग थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)