दिल्ली में आंदोलन, कुल्टी में जला पीएम का पुतला : Asansol News

कुल्टी (Kulti) के नियामतपुर (Neamatpur)में तृणमूल महिला कांग्रेस द्वारा एक विरोध रैली के साथ नरेंद्र मोदी और सांसद बृजभूषण सिंह के पुतले जलाए गए और आसनसोल नगर पालिका की मेयर परिषद इंद्राणी मिश्रा इस रैली की संचालन में रहीं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
protest rally by TMC

A protest rally by TMC at Kulti

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज : महिला पहलवानों ने बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि, दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं है और इसके साथ ही पूरे देश में विरोध फैल गया है। अब विरोध की ज्वाला आसनसोल की कुल्टी में भी आ गई। कुल्टी (Kulti) के नियामतपुर (Neamatpur) में तृणमूल (TMC) महिला कांग्रेस द्वारा एक विरोध रैली के साथ नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सांसद बृजभूषण सिंह के पुतले जलाए गए और आसनसोल नगर पालिका की मेयर परिषद इंद्राणी मिश्रा इस रैली की संचालन में रहीं। इंद्राणी मिश्रा ने बताया कि, ''न्याय का गला घोंटा जा रहा है। हम राक्षसों के समाज में रहते हैं। नरेंद्र मोदी एक ऐसे सांसद पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं जिसने स्वर्ण पदक विजेताओं का यौन उत्पीड़न किया है और इस लिए हमने विरोध में आज उनका पुतला जलाया।"