मैथन थर्ड डाइक पर छठ व्रतियों का सैलाब, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, मैथन थर्ड डाइक छठ घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के अधीन, सालानपुर थाना की कल्याणेश्वरी फांड़ी की पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही और भीड़ को नियंत्रित किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chhath Puja at Maithon Third Dyke

Chhath Puja at Maithon Third Dyke

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : छठ महापर्व के पहले दिन, सोमवार की शाम को मैथन के थर्ड डाइक जलाशय और आसनसोल के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखा गया। अस्त होते सूर्य को जल से अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों का सैलाब उमड़ पड़ा।

अर्घ्य देकर हुई पूजा की शुरुआत:
छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को संध्या अर्घ्य के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने पवित्र जलाशयों में डुबकी लगाकर अस्त होते सूर्य देव को अर्घ्य दिया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। अब मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह पूजा संपन्न होगी।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद:
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, मैथन थर्ड डाइक छठ घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के अधीन, सालानपुर थाना की कल्याणेश्वरी फांड़ी की पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही और भीड़ को नियंत्रित किया।

विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण:
इस दौरान, बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय ने भी छठ घाटों का दौरा किया। उन्होंने बनजेमारी छठ घाट, हिंदुस्तान केबल्स छठ घाट और चित्तरंजन छठ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।