/anm-hindi/media/media_files/2025/01/31/eK0iFbJ7zCw6E7nBnwst.jpg)
Saraswati Puja 2025 at Kulti Sripur Gram
रिया, एएनएम न्यूज़ : हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करने से बुद्धि एवं ज्ञान का वरदान मिलता है इसलिए छात्र माता की पूजा बड़ी श्रद्धा और आस्था से करते हैं।
इस वर्ष कुल्टी के श्रीपुर ग्राम सार्वजानिक पूजा कमेटी की ओर से विद्या की देवी सरस्वती माता की प्रतिमा को एक अलग ही रूप से सजाया जा रहा है और खास बात यह है कि देवी सरस्वती माता की प्रतिमा 25 फीट ऊंची बनाई जा रही है। पूजा कमेटी के सदस्यों का मानना है कि सरस्वती पूजा में यह सरस्वती माता की प्रतिमा सिर्फ कुल्टी ही नहीं वल्कि आसनसोल के लिए भी एक आकर्षक प्रतिमा के रूप में जाना जायेगा। अभी से ही इस प्रतिमा के दर्शन करने के लिए लोग आ रहे है।