New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/04/1ompemS6g3UsabroQfQL.jpg)
Saraswati puja 2025 at Ethora
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के एथोड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत एथोड़ा गाँव भट्टाचार्य पारा के हरि मंदिर में आदि सरस्वती पूजा क्लब द्वारा माँ सरस्वती की 12 फुट ऊंची मूर्ति स्थपित की गई है। सुंदर ढंग से सजी मूर्ति को देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ लग रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल वे मूर्ति और मंडप को नए तरीके से सजाने की कोशिश करते हैं ताकि लोग भट्टाचार्य पारा सरस्वती पूजा में आएं। इसके अलावा बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है, साथ ही खिचड़ी भोग का आयोजन किया जा रहा है।