Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/lm0Nfab22jij0k4FMMH6.jpg)
Kulti Ram Navami Akhara 2024
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रामनवमी के त्योहार पर कुल्टी में कई जगहों पर धूमधाम से विभिन्न कार्यकर्म का आयोजन किया जाता है। कही से अखाड़ा, तो कही से छौ नाच जैसे और भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कुल्टी के रामनवमी उत्सव में भाग लेने के लिए लोग पड़ोसी राज्य झारखंड और कुल्टी के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं।
एक तरफ जंहा कुल्टी के कई अखाड़ा एक साथ निकला जिसमे 12 नंबर लोको लाइन इलाका का दो अखाड़ा और 6 No. गेट का एक अखाड़ा निकाला गया, वही दूसरी तरफ कुल्टी स्टेशन महावीर मंदिर कमेटी के तरफ से छौ नाच का आयोजन किया गया। देखिए अखाड़ा और छौ नाच का ये वीडियो।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)