New Update
/anm-hindi/media/media_files/Sk3YfQbBiD0uGs9d5Cze.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत के विष्णु सरवनन रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक की पुरुषों की डिंगी नौकायन की शुरुआती सीरीज की 8वीं रेस के बाद 18वें स्थान पर रहे जबकि नेत्रा कुमानन महिलाओं की स्पर्धा में 25वें स्थान पर रहीं। शुरुआती सीरीज की दो और रेस बाकी हैं जिनमें 9 और 10 रेस सोमवार को होंगी। शुरुआती सीरीज में शीर्ष 10 पर रहने वाले नौकाचालक मंगलवार को पदक की दौड़ में उतरेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)