New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/07/LmEN2RZcNAsgOupMkCvY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस ने 01 जून के हमले का बदला लेने के लिए यूक्रेन पर लगातार भीषण हमले कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, लगातार तीसरे दिन भी यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर हमले जारी हैं। इन हमलों में रूस क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर पिछले 3 दिनों में 500 से अधिक ड्रोन और करीब 80 मिसाइलों से बड़ा हमला किया है। रूस के एक ड्रोन हमले में यूक्रेन की रॉकेट फैक्ट्री भी तबाह हो गई है।
Drones SMASH into Ukrainian rocket factory, facility ablaze in Kharkov
— RT (@RT_com) June 7, 2025
MoD confirms strikes, says ALL targets hit pic.twitter.com/L8Al0REh5G
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)