/anm-hindi/media/media_files/2025/02/20/7dz3e0pranHU2sc8D5eU.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के बजट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि अगले पांच साल में वे किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे... उन्होंने राज्य के किसानों की मदद के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि अवसंरचना मिशन के लिए 25 हजार करोड़ रुपये देने का वादा किया... भामाशाह योजना के लिए 1 हजार करोड़ रुपये का वादा किया, जिसमें वे टमाटर, आलू और अन्य सब्जियों के लिए एमएसपी देंगे... ये घोषणापत्र के कुछ बिंदु थे जो नौ राज्य बजट के बाद भी पूरे नहीं हुए हैं"।
#WATCH | Lucknow, UP | On UP Budget, SP Chief Akhilesh Yadav says, "BJP mentioned in their manifesto that in the next five years, they will provide free electricity to farmers for irrigation... They promised Rs 25 thousand crores for the Sardar Vallabhbhai Patel agro… pic.twitter.com/sLhI6B8VTK
— ANI (@ANI) February 20, 2025