New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/16/kashi-flood-2025-07-16-12-02-33.jpg)
Varanasi Flood
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गंगा का जलस्तर चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा है, लेकिन दोपहर में बढ़ाव गति में दो सेंटीमीटर की गिरावट भी दर्ज की गई है।/anm-hindi/media/post_attachments/assets/images/2025/07/16/ganga-ghat-varanasi_27278893f38635b56908e29ea2ca6157-938983.jpeg?q=80&w=700&dpr=1)
जानकारी के मुताबिक, फिर भी गंगा खतरे के निशान से करीब 2.6 मीटर नीचे बह रहीं हैं। नदी का जलस्तर 68.64 मीटर पहुंच गया है। मौजूदा समय में सभी 84 घाट डूब गए हैं। अस्सी घाट पूरी तरह डूब गया है।/anm-hindi/media/post_attachments/44cafdda-24b.png)
सुबह-ए-बनारस के मंच पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। गलियों में शवदाह हो रहा है। इसका प्रभाव वरुणा नदी में भी देखा जा रहा है। पुराना पुल कोहना क्षेत्र में नाले के जरिए वरुणा का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर चुका है। अधिकांश लोग अपना मकान खाली करने लगे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)