Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/26/AJ4hx9vgTwgz0KIOeUkP.jpg)
War like situation between India and Pakistan
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनने के बाद हर्निया सेक्टर के ञेवा गांव में प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए घरों की सफाई गांव की महिलाएं और सरपंच बलवीर कर रहे हैं।
साथ ही फेंसिंग के पास की सारी जमीन से फसल भी काटकर यहीं रखी जा रही है, ताकि जब पाकिस्तान या बाहर से गोलाबारी शुरू हो तो इन गांवों के लोगों को महफूज रखा जा सके।