New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/02/7WoGwbSnC6RRurblIGIh.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आईआईटी कानपुर में 'राष्ट्रीय विकास में नवाचार की भूमिका' विषय पर छात्रों की भूमिका पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "हमें अपने विचारों को कार्य रूप में दर्शाने की जरूरत है। जो हुआ सो हुआ, लेकिन आगे का रास्ता सही होना चाहिए। विकसित भारत में किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए। किसान हमारे देश का गौरव हैं। इसके लिए हमने तय किया है, मैं किसानों की चौबीसों घंटे मदद करूंगा।"
#WATCH | Delhi: Vice President Jagdeep Dhankhar says, "We need to reflect. What has happened has happened but the way forward should be right. Viksit Bharat is built on farms. The passage to Viksit Bharat is through the farmland. The problems of farmers must be solved at a fast… pic.twitter.com/TRpWbeviS0
— ANI (@ANI) December 1, 2024