/anm-hindi/media/media_files/2024/12/20/wcMhfsCDiSnOHjE7VvN4.jpg)
Parliament
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : संसद में आज हुए हंगामे को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने दावा किया कि संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने ऐसी घटना देखी है।
#WATCH | On ruckus in Parliament today, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal says, "...Pratap Sarangi is a person with Gandhian thoughts and works with tribals, and Mukesh Rajput is a very innocent man and MP...NDA MPs were agitated after you (Congress) misconstrued Home Minister… pic.twitter.com/495KPC03De
— ANI (@ANI) December 19, 2024
उन्होंने कहा, "प्रताप सारंगी गांधीवादी विचारधारा के व्यक्ति हैं और आदिवासियों के साथ काम करते हैं और मुकेश राजपूत बहुत ही मासूम व्यक्ति और सांसद हैं। आपके (कांग्रेस) द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के बयान की गलत व्याख्या करने के बाद एनडीए के सांसद भड़क गए। उन्होंने आज विरोध भी किया। संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मैंने ऐसी घटना देखी है। इसमें दोनों सांसद घायल हुए हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।" उनके भाषण का वीडियो पहले ही सामने आ चुका है और वायरल हो चुका है। वीडियो देखें-
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)