SIR की तारीखों का ऐलान आज!

बताया जा रहा है कि पहले चरण में 10 से 15 राज्यों में वोटर लिस्ट रिवीजन होगा जिनमें 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले राज्य भी शामिल हैं। असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होना है।   

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Election Commission

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़:c जानकारी के मुताबिक, शाम सवा 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में पूरी जानकारी साझा की जाएगी। बताया जा रहा है कि पहले चरण में 10 से 15 राज्यों में वोटर लिस्ट रिवीजन होगा जिनमें 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले राज्य भी शामिल हैं। असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होना है।   

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग की टीम ने सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEO) से मुलाकात करने के बाद ही देशभर में SIR का फॉर्मेट फाइनल किया है। सभी CEO को ऑफिशियल वेबसाइट पर पिछले SIR के तहत अपडेट हुई वोटर लिस्ट अपलोड करने को कहा गया है।