/anm-hindi/media/media_files/2025/04/23/AhhsVzvNLvGFxJjodmFw.jpg)
Statements by eyewitnesses of the terrorist attack
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 22 अप्रैल, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनके नाम पूछकर उन्हें निशाना बनाया और गोलीबारी की। सूत्रों के मुताबिक हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हो चुकी है।
J&K : पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद नागपुर निवासी युवक ने कहा– "हमारे 20 फीट पीछे गोलियां चल रही थीं। हमने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। सब लोग उस 4 फीट चौड़े दरवाजे को कूदकर जान बचाने का प्रयास कर रहे थे"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 23, 2025
घास के मैदान (मिनी स्विट्जरलैंड) से एग्जिट का एक ही गेट था, सिर्फ 4 फीट चौड़ा pic.twitter.com/7jNyW8KbXt
इस हमले में नेपाल-यूएई के 2 टूरिस्ट और 2 स्थानीय की भी मौत हो गई। इस हमले को पुलवामा के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंतकी हमला माना जा रहा है।
इस हमले के चश्मदीद गवाहों के भी बयान सामने आए है। उसने बताया कि, “हमारे 20 फीट पीछे गोलियां चल रही थीं। हमने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। सब लोग उस 4 फीट चौड़े दरवाजे को कूदकर जान बचाने का प्रयास कर रहे थे। बैसरन घाटी का घास का मैदान जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है वहां से निकलने के लिए केवल एक ही दरवाजा था वो भी 4 फीट चौड़ा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)