New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/02/AQoH3TBDhpDEzeW4Xpd7.jpg)
Thunderbolt in Chittaranjan
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन शहर के कर्नल सिंह पार्क के समीप सोमवार संध्या बज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम ऋषभ बिभूति (25) है, जो मिहिजाम का रहने वाला है, पिता चिरेका कर्मी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम ऋषभ बिभूति अपने चार मित्र के साथ चित्तरंजन कर्नल सिंह पार्क घूमने आया था तभी करीब 6 बजे अचानक हुई भारी बारिश में बज्रपात की चपेट में आगया। घटना के बाद तत्काल ही स्थानीय लोगों के सहियोग से घायलो को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने ऋषभ की मृत घोषित कर दिया वही गम्भीर रूप से घायल अन्य तीन साथी का इलाज केजी अस्पताल में चल रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)