धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 'जय कन्हैया लाल की' से गूंजा शहर

शहर से लेकर गांव तक, मंदिरों और घरों में भक्त 'नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' और 'गोविंदा आला रे' के जयकारों पर नाचते रहे। हर तरफ भक्ति का ऐसा माहौल था मानो नंदलाल स्वयं अवतरित होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हों।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
janamashtami

janamashtami

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाद्र मास की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के शुभ संयोग पर शनिवार मध्य रात्रि में मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गया। शहर से लेकर गांव तक, मंदिरों और घरों में भक्त 'नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' और 'गोविंदा आला रे' के जयकारों पर नाचते रहे। हर तरफ भक्ति का ऐसा माहौल था मानो नंदलाल स्वयं अवतरित होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हों।