स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत की खास तैयारी की है। बातचीत के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी का 50 वां दौरा है। इसको लेकर गांव से लेकर शहर क्षेत्र तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर 50000 की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।