/anm-hindi/media/media_files/2025/10/11/pm-modi-2025-10-11-12-55-59.jpg)
pm modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के किसानों के लिए लगभग 35,440 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की। इनमें से लगभग 24 हजार करोड़ रुपये की ‘धन धान्य कृषि योजना’ भी शामिल है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi launches two major schemes in the agriculture sector, with an outlay of Rs 35,440 crore. PM Modi also launches the PM Dhan Dhaanya Krishi Yojana, which has an outlay of Rs 24,000 crore.
— ANI (@ANI) October 11, 2025
(Souce: DD News) pic.twitter.com/41yJrAnmpO
यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया, जहां पीएम मोदी ने विशेष कृषि योजना का शुभारंभ किया। साथ ही, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
‘ये मेरे लिए गर्व का क्षण’
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) October 11, 2025
PM मोदी ने किसानों को दी ₹35440 करोड़ की सौगात
धन धान्य कृषि योजना और आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ कियाhttps://t.co/c3qgEDMQsUpic.twitter.com/sAQhe1zqYO
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)