स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के चिपलिमा परिसर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है। हमें कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन में किसानों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने की जरूरत है। तभी हम आधुनिक कृषि की ओर बढ़ पाएंगे। भविष्य में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर चिपलिमा परिसर को पूर्ण विकसित परिसर में बदल देंगी।"