/anm-hindi/media/media_files/niFQ5hhHJickpwMtTtFG.jpg)
Muslim women reached Congress office
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर महिलाओं की लंबी कतार लग गई। सूत्रों ने बताया कि वे गारंटी कार्ड दिखाकर अपना बकाया एक लाख रुपये दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंची हैं।
आप को बता दे कि महिलाओं का कहना ही कि प्रचार के दौरान कांग्रेस ने कई परिवारों को 'गारंटी कार्ड' सौंपे थे। उन्होंने मांग की कि सत्ता में आने के बाद हर साल गरीब परिवार की महिला मुखिया को एक लाख रुपये दिये जायेंगे। इस घोषणा के बाद से ही मुस्लिम समाज की महिलाएं बकाया पैसा लेने के लिए आज पार्टी कार्यालय पर उमड़ पड़ी हैं।
So Muslim women are gathering at Congress office in Lucknow to demand 1 lakh which was promised by Rahul Gandhi during elections...
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) June 5, 2024
Nice!! 🤣🤣🤣
pic.twitter.com/So5P5b67rK