New Update
/anm-hindi/media/media_files/vU2E1ViSzkTE5XaYKjYl.jpg)
Indians will go to work in Israel
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: हरियाणा सरकार इजरायल में नौकरी करने के लिए दस हजार कामगारों को इजरायल भेजेगी। सरकार ने इसके लिए भर्ती भी निकाल दी है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने भर्ती निकालते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इजरायल में 10 हजार लोगों को नौकरी देना चाहती है। भर्ती नियमों के मुताबिक इस नौकरी के लिए न्यूनतम पात्रता दसवीं है। वहीं कैडिडेट की उम्र 25 से 54 साल के बीच होनी चाहिए। इन कामगारों की सैलरी 6100 निस होगी, यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 1 लाख 34 हजार रुपये। आप को बता दे इजरायल में कंस्टक्सन सेक्टर में 25 प्रतिशत फिलिस्तीनी नागरिक काम करते थे लेकिन जंग के बाद करीब एक लाख फिलिस्तीनियों को देश से बाहर कर दिया गया।