/anm-hindi/media/media_files/iwoHS1tLNWBU1kOY0Pjr.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे ग्लोबल साउथ समिट में कहा, ''हम ऐसे समय में एक साथ आए हैं जब दुनिया अनिश्चितता में जी रही है। ''युद्ध जैसी स्थितियों ने हमारी विकास यात्रा में चुनौतियाँ पैदा की हैं। हम पहले से ही जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपट रहे हैं, लेकिन हम स्वास्थ्य, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं। आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद हमारे समाज के लिए गंभीर खतरा हैं। प्रौद्योगिकी असमानता और प्रौद्योगिकी से संबंधित आर्थिक और सामाजिक चुनौतियाँ भी उभर रही हैं। पिछले दशक में विकसित वैश्विक शासन और वित्तीय संस्थान इस सदी की चुनौतियों का सामना करने में असमर्थ साबित हुए हैं।
#WATCH | At the 3rd Voice of the Global South Summit, PM Narendra Modi says, "We are meeting at a time when the world is living in uncertainty... War-like situations have raised challenges in our developmental journey. We are already facing the challenges of climate change, but… pic.twitter.com/i4F4IEk8ji
— ANI (@ANI) August 17, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)