New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/24/jPKe3ew67Lqfu8XnlNQI.jpg)
Huge amount of cash recovered from Justice Verma's house
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जस्टिस वर्मा के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के कारण आज से उनकी न्यायिक शक्तियां समाप्त हो गई हैं।
Judicial duties withdrawn from Justice Varma following cash discovery, HC issues official update
— ANI Digital (@ani_digital) March 24, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/BfTc9rRiuI#JudicialDuties#JusticeYashwantVarma#CashDiscoverypic.twitter.com/HcEKfcoFA3
आज दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर आधिकारिक रूप से नई जानकारी दी। कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से न्यायपालिका में हलचल मच गई है और प्रशासन ने पारदर्शी जांच का वादा किया है।