New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/23/Me4YcxjtM8W8RfZyueWD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में मृतकों के ताबूतों पर पुष्प अर्पित की। जानकारी के मुताबिक, पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक में पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी। जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/tPRSj4ewUg
— ANI (@ANI) April 23, 2025