स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी(UP) में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत(death) हो गई है । लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और राज्य के कुछ जिलों में स्कूल दिनभर के लिए बंद कर दिए गए है । राहत आयुक्त कार्यालय (Relief Commissioner's Office) के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भारी बारिश(heavy rain) और डूबने से संबंधित घटनाओं में हरदोई में चार, कन्नौज में दो और देवरिया, कानपुर शहर, रामपुर, संभल और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है ।