/anm-hindi/media/media_files/2025/08/15/whatsapp-image-2025-15-2025-08-15-11-33-57.jpeg)
Chief Minister Nitish Kumar
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की है कि अब राज्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹100 होगा। इसके साथ ही, मुख्य (मेंस) परीक्षा का शुल्क पूरी तरह माफ कर दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। यह कदम राज्य के लाखों युवाओं को आर्थिक राहत देने और प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 15, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)