राष्ट्रपति ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को किया नमन!

भारी बारिश के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उनके साथ मौजूद थे

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Draupadi Murmu

Draupadi Murmu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारी बारिश के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उनके साथ मौजूद थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे।

इससे पहले 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया। खास बात ये है कि इससे पहले भी ये रिकॉर्ड पीएम मोदी के नाम ही था।