/anm-hindi/media/media_files/nZ4rTI1L62PAi1H7HIi6.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बार बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भाजपा चुनाव हारने जा रही है और कांग्रेस सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है, कांग्रेस भारी बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। भाजपा ने हरियाणा को पूरी तरह नजरअंदाज किया है।
पार्टी यह चुनाव भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उदय भान के नेतृत्व में लड़ रही है और चुनाव के बाद विधायकों की राय के बाद हाईकमान फैसला लेता है। हमारा लक्ष्य भाजपा को सत्ता से हटाकर कांग्रेस की सरकार बनाना है। आम आदमी पार्टी के पास हरियाणा में कहने को ज्यादा कुछ नहीं है। सभी कांग्रेस नेता एक साथ हैं, आप उन्हें एक मंच पर देखेंगे और वे सभी प्रचार कर रहे होंगे।”
#WATCH | Jhajjar, Haryana: Congress MP Deepender Singh Hooda says, "People have decided for a change, Congress is going to form government in Haryana with a huge majority... BJP has completely ignored Haryana... The party is fighting this election under the leadership of… pic.twitter.com/azUvn5xfOA
— ANI (@ANI) September 23, 2024