माँ कल्याणेश्वरी अतिथि निवास की भूमि विवाद गहमाया (Video)

यह जमीन और स्थान सुरुआत से ही विवादित रही है, इस स्थान में तत्कालीन आसनसोल नगर निगम रहे पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी के समय शौचालय का निर्माण कराया गया था। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Dispute over the land of Maa Kalyaneshwari Guest House

Dispute over the land of Maa Kalyaneshwari Guest House

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम द्वारा कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप स्थित पीपीपी मॉडल के तहत निर्मित माँ कल्यानेश्वरी अतिति निवास पर आखिकार न्यायालय के आदेश के बाद जमीन के वास्तविक मालिकाना मानते हुए राजकुमार प्रसाद नोनिया को जमीन एवं बिल्डिंग का चाबी सौपा गया।

हालांकि आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद राजकुमार प्रसाद नोनिया ने उक्त प्रोपर्टी पर पूर्ण रूप से कब्जा नही कर पाया, बताया जाता है कि न्यायालय से कब्जा दिलाने पहुँचे नाजिर को नगर निगम अधिकारियों ने बिल्डिंग खड़ी ज़मीन को अलग एवं विवादित जमीन को अलग बताया। 

हालांकि कल्यानेश्वरी में यह जमीन और स्थान सुरुआत से ही विवादित रही है, इस स्थान में तत्कालीन आसनसोल नगर निगम रहे पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी के समय शौचालय का निर्माण कराया गया था, और उसी समय विवाद ने जन्म लिया था, राजकुमार प्रसाद नोनिया ने अपना दावेदारी प्रस्तुत करते हुए आसनसोल नगर निगम पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया था, कई वर्षों तक मामला विचाराधीन रहने के बाद, वर्ष 2025 में आसनसोल नगर निगम एवं तत्कालीन मेयर बिधान उपाध्याय की अगुवाई में क्षेत्र को विकसित एवं भब्य होटल निर्माण के लिए एक स्थानीय व्यवसायी रामचंद्र साव को पीपीपी मॉडल के तहत 40 साल के लिए लीज पर दिया गया था। इस वृहद होटल के निर्माण पर व्यवसायी रामचंद्र साव ने करोड़ों रुपए खर्च किया था। एवं कुछ माह पूर्व ही इसका भब्य उदघाटन किया गया था। किंतु न्यायालय का डंडा चलने के बाद पूरा इलाका सन्न है, और क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।