Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/12/02/XZ2sqKWYXqGDGoqKsqbT.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर (दिल्ली तक) से मार्च निकालेंगे। हरियाणा के मंत्री ने कहा कि वे हमें नहीं रोकेंगे। अगर सरकार अपनी बात पर अड़ी रही, तो हम अंबाला के जग्गी सिटी से होकर मोहड़ा मंडी, खानपुर जाटान और पिपली पहुंचेंगे। उचित समय पर हमारे कार्यक्रमों के बारे में सूचित करते रहेंगे।"
VIDEO | “We will take out a march on December 6 from the Shambhu border (to Delhi). Haryana Minister had said that they won’t stop us. If the government will stick to its words, then we will reach Ambala’s Jaggi City Centre to Mohra Mandi, Khanpur Jatan, and Peepli. The upcoming… pic.twitter.com/RVxIj4LfzR
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2024