बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर चुनाव आयोग ने दी बड़ी जानकारी

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण चरण को लेकर चुनाव आयोग इस बार कुछ नई जानकारियाँ लेकर आया है। 23 जुलाई तक चलने वाले इस मतदाता सूची पुनरीक्षण चरण में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Breaking News

Breaking News

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण चरण को लेकर चुनाव आयोग इस बार कुछ नई जानकारियाँ लेकर आया है। 23 जुलाई तक चलने वाले इस मतदाता सूची पुनरीक्षण चरण में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। चुनाव आयोग से मिले सूत्रों के अनुसार, जो जानकारी सामने आ रही है, वह इस प्रकार है:- अब तक इस पुनरीक्षण चरण में 98.01% मतदाताओं के नाम शामिल हो चुके हैं। इनमें से 20 लाख मृत मतदाताओं का पता लगा लिया गया है। लगभग 28 लाख मतदाता स्थायी रूप से कहीं और चले गए हैं। 7 लाख मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम एक से ज़्यादा जगहों पर दर्ज हैं। इसके अलावा, 15 लाख मतदाताओं के फॉर्म अभी तक जमा नहीं हुए हैं।

चुनाव आयोग ने बताया है कि 7.17 करोड़ मतदाताओं (90.89%) के फॉर्म पहले ही प्राप्त और डिजिटल किए जा चुके हैं। चुनाव आयोग का दावा है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी।